सूरत: पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा पी.पी. सवाणी समूह

शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिया मानवीय निर्णय

सूरत: पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा पी.पी. सवाणी समूह

सूरत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में जहां 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, वहीं पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल फैल गया है। ऐसे कठिन समय में सूरत के पी.पी. सवाणी समूह ने एक संवेदनशील और सराहनीय पहल की है।

पी.पी. सवाणी परिवार के मुखिया महेशभाई सवाणी ने घोषणा की है कि इस हमले में जिन परिवारों ने घर के मुखिया को खो दिया है, उनके बच्चों की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी सवाणी समूह उठाएगा। इस मदद में आवास, भोजन और शिक्षण से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं शामिल होंगी।

महेशभाई सवाणी ने कहा: “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी बच्चे की पढ़ाई उसके माता-पिता के न रहने की वजह से अधूरी न रह जाए। जो बच्चे हमारे स्कूल या विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहें, उन्हें हर संभव सहयोग मिलेगा।”

यह कोई पहला अवसर नहीं है जब पी.पी. सवाणी समूह ने इस तरह की मानवीय पहल की हो। उरी हमले के दौरान भी सवाणी परिवार ने शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई थी।

इस बार भी उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के साथ समन्वय कर सभी प्रभावित परिवारों से संपर्क किया जाएगा, ताकि सहायता सीधे उन तक पहुंचे।

सूरत निवासी शैलेशभाई कलथिया, जो इस हमले में मारे गए, उनके बेटे और बेटी डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं। अब यह सपना अधूरा नहीं रहेगा। सवाणी समूह के इस निर्णय से इन बच्चों को नई उम्मीद मिली है।

Tags: Surat