सूरत : पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि, शहरभर में प्रार्थना सभाएं आयोजित
नए सिविल अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व छात्रों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ जताया रोष
सूरत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सूरत शहर में जगह-जगह प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं।
इस क्रम में नई सिविल अस्पताल, सूरत में एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के डीन, नर्सिंग स्टाफ, और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अगुवाई मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जयेश ब्रह्मभट्ट, अस्पताल की अधीक्षक डॉ. धारीत्री परमार और आरएमओ डॉ. केतन नायक ने की। नर्सिंग काउंसिल के इकबाल कड़ीवाला, नर्सिंग एसोसिएशन के लक्ष्मण तहलानी, नीलेश लाठिया, अश्विन पंड्या, वीरेन पटेल, विभोर चंक, नर्सिंग अधीक्षक, हेड नर्स व अस्पताल स्टाफ ने भी मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सभी ने आतंकवाद के इस नृशंस कृत्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और एक सुर में इसकी कड़ी निंदा की। उपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मियों और छात्र-छात्राओं ने शांति और मानवता की रक्षा के लिए एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प लिया।