सूरत : श्री धंधार विशा ओसवाल श्रीमाली जैन समाज की डीवीओ हेल्पलाइन द्वारा ‘उड़ान – द बिजनेस एक्सपो’ का सफल आयोजन
श्री धंधार विशा ओसवाल श्रीमाली जैन समाज की डीवीओ हेल्पलाइन द्वारा आयोजित 'उड़ान – द बिजनेस एक्सपो' अत्यंत उत्साहपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस एक्सपो का उद्देश्य छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायियों को ऐसा मंच प्रदान करना था जहाँ वे अपने उत्पादों और सेवाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर सकें।
इस व्यापार मेले में विभिन्न क्षेत्रों के 80 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया और अपने स्टॉल्स के माध्यम से व्यवसायिक अवसरों को प्रस्तुत किया। एक्सपो में 7000 से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई और ऑनलाइन व ऑफलाइन व्यापार संभावनाओं को लेकर उत्कृष्ट प्रतिक्रिया दी।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय गृहमंत्री श्री हर्षभाई संघवी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सूरत पुलिस आयुक्त श्री अनुपमसिंह गहलोत का सान्निध्य प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त, श्री जिग्नेशभाई पाटिल (युवा फॉर गुजरात के अध्यक्ष), श्री अशोकभाई कानुगा, श्रीमती यषाबेन कांट्राक्टर, श्री सेवंतिभाई शाह, डॉ. जयेशभाई शाह, अधिवक्ता मनीषभाई पटेल तथा जैन समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व सामाजिक नेता भी उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य था कि समाज के लोग अपने उत्पादों और सेवाओं के प्रचार के लिए उपयुक्त मंच प्राप्त करें और व्यापक बाजार में अपने व्यापार को स्थापित कर सकें। यह एक्सपो समाज के नवयुवकों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुमतीभाई शाह, श्री संजयभाई शाह, श्री मनीषभाई शाह, श्री कियूरभाई शाह और समाज के कई युवाओं के सहयोग से संभव हो सका। इन सभी के संयुक्त प्रयासों से यह आयोजन समाज के लिए एक यादगार और सार्थक पहल बनकर सामने आया।