माउंट एवरेस्ट पर 31वीं बार चढ़ने का प्रयास करेंगे प्रसिद्ध शेरपा गाइड कामी रीता, तोड़ेंगे अपना ही रिकॉर्ड

माउंट एवरेस्ट पर 31वीं बार चढ़ने का प्रयास करेंगे प्रसिद्ध शेरपा गाइड कामी रीता, तोड़ेंगे अपना ही रिकॉर्ड

काठमांडू, 20 अप्रैल (एपी) दुनिया के सबसे प्रख्यात पर्वतारोहण मार्गदर्शकों में शामिल एक गाइड 31वीं बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का प्रयास करेंगे- और संभवत: वह 32वीं बार भी ऐसा करें- और खुद का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

कामी रीता (55) रविवार को काठमांडू से माउंट एवरेस्ट के लिए रवाना हुए। वह पर्वतारोहियों के एक समूह का नेतृत्व करेंगे जो वसंत ऋतु में पर्वतारोहण के मौसम में 8,849 मीटर (29,032 फुट) ऊंचे शिखर पर पहुंचने का प्रयास करेंगे।

काठमांडू हवाई अड्डे पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बात करते हुए कामी रीता ने कहा, “मैं मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से पर्वत पर चढ़ने के लिए तैयार हूं। फिलहाल मेरी शारीरिक स्थिति सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है।”

माउंट एवरेस्ट पर सबसे ज्यादा 30 बार चढ़ने का रिकॉर्ड उनके नाम है। पिछले साल मई में उन्होंने दो बार इस चोटी पर चढ़ाई की थी।

उन्होंने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता अपने साथियों को चोटी के शिखर तक पहुंचाना है। उसके बाद मैं तय करूंगा कि मैं सीजन के दौरान एक से ज्यादा बार चोटी पर चढूंगा या नहीं। यह मौसम और पहाड़ की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।”

माउंट एवरेस्ट पर सर्वाधिक बार चढ़ाई करने के मामले में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और साथी शेरपा गाइड पासंग दावा हैं, जिन्होंने पर्वत पर 27 बार सफलतापूर्वक चढ़ाई की है।

कामी रीता ने पहली बार 1994 में एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी और तब से वह लगभग हर साल ऐसा करते आ रहे हैं। वह कई शेरपा गाइडों में से एक हैं जिनकी विशेषज्ञता व कौशल हर साल पहाड़ की चोटी पर चढ़ने की इच्छा रखने वाले विदेशी पर्वतारोहियों की सुरक्षा व सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं।