कांबली की सहायता के लिए आगे आये गावसकर

कांबली की सहायता के लिए आगे आये गावसकर

मुंबई, 16 अप्रैल (वेब वार्ता)। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की सहायता के लिए सामने आये हैं। गावस्कर ने इससे पहले एक समारोह में वादा किया था कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे कांबली की सहायता करेंगे। जिसे अब वह पूरा करने जा रहे है।

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार गावस्कर अपने चैम्स फाउंडेशन के जरिए कांबली की मदद के लिए आगे आए हैं। यह संगठन उन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खेल हस्तियों की मदद करता है, जिन्हें वित्तीय सहायता की जरूरत होती है। इससे अब हर माह कांबली को 30,000 रुपये की सहायता मिलेगी। इसके अलावा उन्हें सालाना 30,000 रुपये की चिकित्सा सहायता भी मिलेगी।

गावस्कर ने कहा था कि वह और 1983 विश्व कप विजेता टीम युवा खिलाड़ियों को लेकर बहुत सजग हैं, जिनमें से कुछ उनके बेटे और पोते जैसे हैं। इसके बाद उन्होंने वादा किया कि वे कांबली का ख्याल रखना चाहते हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में सहायता करना चाहते हैं।

गावस्कर ने कहा कि मुझे मदद शब्द पसंद नहीं है। हम उनका ख्याल रखना चाहते हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करना चाहते हैं। हम भविष्य में क्या करेंगे, यह हम देखेंगे।’ गौरतलब है कि कांबली पिछले कुछ साल से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके अलावा उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।  

दिसंबर में उन्हें मूत्र संक्रमण और ऐंठन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद कांबली ने कहा था कि वह बीसीसीआई की ओर से मिल रही पैंशन पर ही किसी प्रकार से गुजारा कर रहे हैं।