भारतीय मूल के मलेशियाई व्यक्ति को सिंगापुर में कुत्ते की तस्करी के जुर्म में जेल
सिंगापुर, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय मूल के एक मलेशियाई व्यक्ति को गंदे कपड़े रखने वाले बैग में छिपा कर एक पिल्ले की तस्करी करने के जुर्म में मंगलवार को आठ सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई और 2,500 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया।
‘चैनल न्यूज एशिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, 43 वर्षीय महेंथरन गणेशन ने उस पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
‘इमिग्रेशन एंड चेकपॉइंट्स अथॉरिटी’ (आईसीए) के अधिकारियों ने 20 अक्टूबर 2023 को ‘तुआस चेकपॉइंट’ पर महेंथरन के वाहन की तलाशी के दौरान एक पिल्ले को बैग में छिपा हुआ पाया। इस बैग को वाहन में अतिरिक्त टायर रखने वाले हिस्से में रखा गया था। यह चेकपॉइंट मलेशिया के दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र से सिंगापुर को जोड़ता है।
अदालत में बताया गया कि आरोपी मलेशिया में एक परिवहन कंपनी का मालिक है। उसने एक अज्ञात व्यक्ति से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसने कर्ज चुकाने के लिए उसे अवैध रूप से मलेशिया से सिंगापुर जंतुओं को लाने का काम सौंपा।
शुरुआत में आरोपी को अपने वाहन से कुत्ते या बिल्ली के बच्चे सिंगापुर लाने को कहा गया था। पहले तो आरोपी ने इस कार्य से इनकार कर दिया था क्योंकि वह जानता था कि यह गैरकानूनी है लेकिन बाद में खराब आर्थिक स्थिति के कारण वह इसके लिए राजी हो गया।