गुजरात तट से 1,800 करोड़ रू मूल्य का 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त : अमित शाह
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने गुजरात तट से दूर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नशीले पदार्थों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने में जुटी है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘नशा मुक्त भारत बनाने के निरंतर प्रयास में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई।’’
https://twitter.com/AmitShah/status/1911655235828711780
गृह मंत्री ने कहा कि समुद्र में यह अभियान मादक पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार के समग्र दृष्टिकोण की सफलता का एक शानदार उदाहरण है।
उन्होंने गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और तटरक्षक बल की सफलता की सराहना की।