टिकट बुकिंग को लेकर IRCTC ने दी अहम जानकारी: तत्काल बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली, 13 अप्रैल 2025: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। IRCTC ने स्पष्ट किया कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग के समय में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में अलग-अलग समय की जानकारी दी जा रही थी, जिसे IRCTC ने गलत करार दिया है।
IRCTC के आधिकारिक बयान के अनुसार, चुनिंदा ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले शुरू होती है। एसी क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E) के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे से और नॉन-एसी क्लास (SL, FC, 2S) के लिए सुबह 11:00 बजे से शुरू होती है। एक PNR के तहत अधिकतम चार यात्रियों के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं।
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1910660638730248524?t=BCBY_juyjDEW2NLy4Ww_OQ&s=19
IRCTC ने यह भी बताया कि तत्काल बुकिंग में फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास शामिल नहीं हैं। इसके अलावा, इस योजना में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाती है और सामान्य किराए के अलावा प्रत्येक यात्री से अतिरिक्त तत्काल शुल्क लिया जाता है। प्रत्येक ट्रेन में तत्काल कोटा निर्धारित होता है, लेकिन इसके लिए अलग से वेटलिस्ट की सुविधा नहीं है।
सोशल मीडिया पर तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग के समय में बदलाव की खबरों को खारिज करते हुए IRCTC ने कहा कि न तो एसी और न ही नॉन-एसी क्लास के लिए बुकिंग समय में कोई बदलाव प्रस्तावित है। साथ ही, एजेंट्स के लिए अनुमत बुकिंग समय में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। IRCTC ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूत्रों से जानकारी लें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
यह बयान 11 अप्रैल 2025 को IRCTC के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गया, ताकि यात्रियों को सही जानकारी मिल सके और बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। IRCTC ने अपनी वेबसाइट और हेल्पलाइन के जरिए यात्रियों को सहायता का आश्वासन भी दिया है।
यात्रियों के लिए यह सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और बुकिंग के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें।