ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर एक्स बाइक पेश की
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी में स्थित अपने संयंत्र फ्यूचरफैक्ट्री से पहली रोडस्टर एक्स मोटरसाइकिल पेश की है।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि यह इलेक्ट्रिक बाइक इसी महीने बाजार में आने वाली है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भविष अग्रवाल ने बयान में कहा, “रोडस्टर एक्स शृंखला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्रांति को अगले स्तर पर ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आज की पेशकश न सिर्फ एक नए उत्पाद को लेकर है... बल्कि हमारे और उद्योग के लिए एक नए युग की शुरूआत है। यह ईवी में क्रांति के अगले चरण की अगुवाई करता है।”
रोडस्टर एक्स शृंखला एक ‘मिड-ड्राइव’ मोटर के साथ आती है जो प्रदर्शन और सुरक्षा को बढ़ाता है।
इसमें एक चेन ड्राइव और एक एकीकृत मोटर नियंत्रण इकाई (एमसीयू) भी है।
रोडस्टर एक्स शृंखला में 2.5 किलो वाट घंटा की कीमत 84,999 रुपये, 3.5 किलो वाट घंटा की कीमत 94,999 रुपये और 4.5 किलो वाट घंटा की कीमत 1,04,999 रुपये हैं।
रोडस्टर एक्स प्लस 4.5 किलो वाट घंटा की कीमत 1,14,999 रुपये वहीं रोडस्टर एक्स प्लस 9.1 किलो वाट घंटा (4680 भारत सेल के साथ) की कीमत 1,84,999 रुपये है।
रोडस्टर एक्स प्लस 9.1 किलो वाट घंटा को एक बार चार्ज करने पर 501 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा किया गया है।
