गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया
अहमदाबाद, 10 अप्रैल (वेब वार्ता)। साई सुदर्शन (82), जॉस बटलर (36) और शाहरुख खान (36) की शानादर पारियों के बाद पी कृष्णा (तीन विकेट) राशिद खान और साई सुदर्शन (दो-दो विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियंस प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया। गुजरात टाइटंस की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और तालिका में आठ अंक के साथ वह शीर्ष पर है।
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 12 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। यशस्वी जयसवाल (छह) और नीतिश राणा (एक) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रियान पराग ने पारी संभालने का प्रयास किया।
सातवें ओवर में कुलवंत खेजरोलिया ने पराग (26) को आउटकर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका दिया। ध्रुव जुरेल (पांच) और शिवम दुबे (एक) को राशिद खान ने आउट किया। कप्तान संजू सैमसन को पी कृष्णा ने आउट किया। सैमसन ने 28 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (41) रनों की पारी खेली।
16वें ओवर में पी कृष्णा ने शिमरॉन हेटमायर को आउट कर राजस्थान रॉयल्स के मैच जीतने की उम्मीद को ध्वस्त कर दिया। हेटमायर ने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (52) रनों की पारी खेली। इसके बाद साई किशोर ने तुषार देशपांडे (तीन) और उसके बाद महीश तीक्षणा (पांच) को आउट कर राजस्थान रॉयल्य की पारी का 19.2 ओवर में 159 के स्कोर पर अंत कर दिया। गुजरात टाइटंस की ओर से पी कृष्णा ने तीन, राशिद खान और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिये। मोहम्म्द सिराज, अशरद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान शुभमन गिल (दो) का विकेट दूसरे ही ओवर में गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉस बटलर ने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिये 80 रनों की साझेदारी की। 10वें ओवर में महीश तीक्षणा ने जॉस बटलर (36) को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 16वें ओवर में तीक्षणा ने शाहरुख खान (36) को भी अपना शिकार बना लिया।
शरफेन रदरफोर्ड (सात) रन बनाकर आउट हुये। 19वें ओवर में तुषार देशपांडे ने पहले साई सुदर्शन को आउट किया। सुदर्शन ने 53 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (82) रनों की पारी खेली। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर तुषार ने राशिद खान (12) रन को भी आउटकर गुजरात को दोहरा झटका दिया। गुजराज टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 217 रन बनाये। राहुल तेवतिया (24) रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिये। संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।