बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

मैट्रिक टॉपर लिस्ट में 123 स्टूडेंट्स, दोगुनी हुई प्राइज मनी

बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

पटना, 29 मार्च (वेब वार्ता)। बिहार बोर्ड ने 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया। 10वीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट मैट्रिकरिजल्ट2025 डॉट कॉम और मैट्रिकबिहारबोर्ड डॉट कॉम पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार बिहार बोर्ड में 10वीं पास होने वाले विद्यार्थियों का परसेंटेज 82.11 फीसदी रहा। मौजूदा साल में 123 स्टूडेंट्स टॉप 10 में शामिल हुए हैं।  

यहां बताते चलें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच संपन्न हुईं थी। बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को घोषित कर दिया था।

खास बात यह है कि इस साल जहां अभी अन्य बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार बोर्ड ने अपने रिजल्ट घोषित कर रिकॉर्ड बनाने जैसा काम कर दिखाया है।

जानकारी अनुसार बिहार बोर्ड इस साल मैट्रिक टॉपर को 2 लाख रुपये से पुरस्कृत करेगा। एक अन्य जानकारी अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में समस्तीपुर की साक्षी, गेहरी की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन ने टॉप कर स्कूल सहित क्षेत्र व प्रदेश को गौरवांवित किया है।