गुजरात: शोधकर्ता की मौत के मामले में आईआईटी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज

गुजरात: शोधकर्ता की मौत के मामले में आईआईटी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज

अहमदाबाद, 27 मार्च (भाषा) गुजरात के लोथल में पुरातात्विक स्थल के पास खुदाई कार्य के दौरान पिछले साल पीएचडी की एक छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने कथित लापरवाही के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की एक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उपनिरीक्षक पी.एन. गोहिल ने बताया कि घटना पिछले साल 27 नवंबर को हड़प्पाकालीन पुरातात्विक स्थल के पास हुई थी, लेकिन छात्रा के पिता की शिकायत के बाद 23 मार्च (रविवार) को अहमदाबाद जिले के कोथ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

आईआईटी दिल्ली की पीएचडी छात्रा सुरभि वर्मा (23) की मृत्यु उस समय हो गई जब वह अपनी प्रोफेसर यामा दीक्षित के साथ अहमदाबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित लोथल में अपने पुराजलवायु अध्ययन के लिए मिट्टी के नमूने एकत्र करने के मकसद से गड्ढे के अंदर गई थी और उसी समय 10 फुट गहरे गड्ढे में मिट्टी धंस गयी थी।

गोहिल ने बताया, ‘‘सुरभि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीक्षित को गड्ढे से बचा लिया गया। सुरभि के पिता रामखेलावन वर्मा की शिकायत के आधार पर कोथ पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’

दीक्षित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (लापरवाही से मौत) और 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, नवंबर 2024 में वर्मा और दीक्षित शोध परियोजना के लिए गुजरात आए, जिसके बाद 27 नवंबर को दोनों एक छात्र और आईआईटी गांधीनगर के एक प्रोफेसर के साथ नमूने एकत्र करने के लिए लोथल पहुंचे थे।

मौके पर पहुंचने के बाद, उन्होंने अहमदाबाद के ढोलका तालुका में हड़प्पा बंदरगाह शहर लोथल के पुरातात्विक अवशेषों के पास से गुजरने वाली सड़क के पास 10 फुट गहरा गड्ढा खोदने के लिए एक ‘अर्थमूवर ऑपरेटर’ को काम पर रखा।

जैसे ही वर्मा और दीक्षित मिट्टी के नमूने लेने के लिए अंदर गए, गड्ढा धंस गया। वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीक्षित बच गई, लेकिन उनके सिर में चोट लगी।

प्राथमिकी के अनुसार, दीक्षित की लापरवाही के कारण वर्मा की मौत हो गई, क्योंकि वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के गड्ढे से नमूने एकत्र करने के ‘खतरनाक काम’ में लगी हुई थी।

प्राथमिकी में कहा गया है कि मिट्टी के नमूने एकत्र करने के कार्य के बारे में दीक्षित ने वर्मा को पहले से सूचित नहीं किया था।

Tags: Ahmedabad