रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11रनों से हराया

रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11रनों से हराया

अहमदाबाद, 26 मार्च (वेब वार्ता)। कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 97), शशंक सिंह (नाबाद 44) और प्रियांश आर्य (47) की आतिशी पारियों के बाद आखिरी ओवरों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 11 रनों से हरा दिया।

पंजाब किंग्स के 243 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करे हुए पहले विकेट के लिए (61) रन जोड़। छठें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने शुभमन गिल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। शुभमन गिल ने 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए (33) रन बनाये।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉस बटलर ने साई सुदर्शन के साथ तेजी के साथ रन बटोरे। 13वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने शतक की ओर बढ़ रहे साई सुदर्शन को बाउंड्री पर शशांक सिंह के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। 

साई सदर्शन ने 41 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के लगाते हुए (74) रन बनाये। 18वें ओवर में मार्को यानसन ने जॉस बटलर को बोल्ड कर गुजरात की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। जॉस बटलर ने 33 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से (54) रन बनाये। 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने शरफेन रदरफ़ोर्ड (46) और राहुल तेवतिया (छह) को आउटकर गुजरात की मैच जीतने की उम्मदों को ध्वस्त कर दिया।

गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 232 रन ही बना सकी और मुकाबला 11 रनों से हार गई। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिये, ग्लेन मैक्सवेल और मार्को यानसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां गुजराज टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ओवर की पहली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह (पांच) का विकेट गवां दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रियांश आर्य के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 51 रनों की साझेदारी हुई। सातवें ओवर में राशिद खान ने प्रियांश आर्य को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आर्य ने 23 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (47) रन बनाये।

इसके बाद अजमतउल्लाह ओमरजई (16), ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) और मार्कस स्टॉयनिस (20) को साई किशोर ने अपना शिकार बनाया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में पांच चौके और नौ छक्के लगाते हुए (नाबाद 97) रनों की पारी खेली।

शशांक सिंह ने 16 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाकर (44) रन पर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर ने तीन विकेट लिये। कगिसो रबाडा और राशिद खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।