आईजीआई हवाईअड्डे पर 75 स्मार्टफोन चोरी करने के आरोप में कर्मचारी गिरफ्तार, 36 बरामद

आईजीआई हवाईअड्डे पर 75 स्मार्टफोन चोरी करने के आरोप में कर्मचारी गिरफ्तार, 36 बरामद

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने लाखों रुपये के स्मार्टफोन की खेप चोरी करने के आरोप में एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मोनू उर्फ ​​निखिल कुमार (28) के रूप में हुई है और चोरी किए गए 36 मोबाइल फोन अब तक बरामद किए जा चुके हैं।

यह मामला तब सामने आया जब ‘कार्गो सर्विसेज’ के बिक्री एवं मार्केटिंग प्रमुख संजय यादव ने छह फरवरी को ई-प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के अनुसार, कंपनी ने 27 जनवरी को अपने नोएडा फेज दो के गोदाम से इंदौर के एक स्टोर के लिए चार पीवीसी बक्सों में 280 ब्रांडेड स्मार्टफोन भेजे थे। प्राथिमकी के अनुसार, 75 फोन वाले बॉक्स में से एक गायब था।

अधिकारी ने बताया कि अपराधियों का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई गई। हवाईअड्डे के ‘कार्गो लोडिंग और स्टोरेज एरिया’ के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बावजूद, कोई सुराग नहीं मिला। जांचकर्ताओं ने फिर चोरी हुए फोन की तकनीकी निगरानी की।

उन्होंने बताया ‘‘टीम को तब सफलता मिली जब चोरी के कुछ फोन उन खरीदारों तक पहुंचे, जिन्होंने उन्हें अनजाने में ईस्ट पटेल नगर के मोबाइल डीलर सुमन कुमार से खरीदा था। पूछताछ करने पर सुमन ने खुलासा किया कि उसने दूसरे डीलर अरुण शर्मा से 26 लाख रुपये से ज़्यादा कीमत के 27 फोन खरीदे थे।’’

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने एक बयान में कहा, ‘‘जब ग्राहक बिल न होने के कारण सुमन को फोन लौटाने लगे, तो सुमन ने उन्हें अरुण शर्मा को लौटा दिया।’’

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अरुण शर्मा का पता चला जिसने पूछताछ में बताया कि उसने मथुरा के साहिल नामक व्यक्ति से 34 चोरी के फोन खरीदे थे। इनमें से 27 फोन सुमन को बेचे गए थे, जबकि उसके पास अभी भी सात फोन थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया। साहिल अभी भी फरार है।

चोरी का एक फोन गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने स्थानीय दुकानदार चिंटू से खरीदा था। पूछताछ करने पर चिंटू ने निखिल कुमार से दो लाख रुपये में दो सीलबंद फोन खरीदने की बात स्वीकार की और ऑनलाइन भुगतान का सबूत भी दिया। इस अहम सुराग से पुलिस आरोपी तक पहुंची।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान निखिल कुमार ने अपराध कबूल कर लिया। उसने स्वीकार किया कि वह पिछले दो वर्षों से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ‘ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी’ के लिए माल चढ़ाने-उतारने का काम कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि कुमार ने एक सुनसान पार्किंग क्षेत्र में एक कंटेनर में खेप को रखे जाते देखा और स्थिति का फायदा उठाकर एक बक्सा चुरा लिया। उन्होंने कहा कि उसने पहले चोरी किए गए फोन को हवाई अड्डे पर एक पुराने, अप्रयुक्त कंटेनर में छिपा दिया और बाद में उन्हें धीरे धीरे बाहर ले गया।

निखिल कुमार ने अपने दोस्त साहिल को 55 और चिंटू को दो फोन बेचे। उसकी गिरफ्तारी से 36 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जबकि साहिल को पकड़ने और शेष उपकरणों को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की जांच जारी है।