शिंदे पर टिप्पणी: कामरा एवं शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

शिंदे पर टिप्पणी: कामरा एवं शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। कार्यक्रम में कामरा शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।

बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। ‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था।

सत्तारूढ़ महायुति के नेताओं ने कामरा को ‘‘कॉन्ट्रैक्ट कॉमेडियन’’ करार देते हुए चेतावनी दी कि उन्हें देश छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया जाएगा। वहीं, विपक्ष ने कामरा के खिलाफ प्राथमिकी को ‘‘कानून का मजाक’’ करार दिया और कहा कि पुलिस को ऐसे शब्द स्पष्ट करने चाहिए जिनका इस्तेमाल सरकार की आलोचना करने के लिए नहीं किया जा सकता।

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि अगर कामरा दो दिन में शिंदे से माफी नहीं मांगते हैं तो पार्टी कार्यकर्ता उन्हें सड़कों पर नहीं निकलने देंगे।

शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाला कामरा का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार तड़के कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि करीब दो मिनट के वीडियो में कामरा ने सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खार पुलिस ने ‘हैबिटेट स्टूडियो’ और होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में राहुल कनाल, कुणाल सरमालकर और अक्षय पनवेलकर समेत शिवसेना के 19 पदाधिकारियों के खिलाफ नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि कनाल एवं सरमालकर को खार थाने लाया गया और उन्हें नोटिस दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तोड़फोड़ में शामिल कई शिवसेना कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।

खार पुलिस के उपनिरीक्षक विजय सईद की शिकायत पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाया कि पनवेलकर, सरमालकर और शिवसेना के अन्य कार्यकर्ताओं ने होटल एवं स्टूडियो में घुसकर नुकसान पहुंचाया।

उन्होंने कहा कि वे ‘‘शिवसेना जिंदाबाद’’ जैसे नारे लगा रहे थे और जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को धक्का दिया तथा होटल के कर्मचारियों के साथ भी हाथापाई की।

सईद ने कहा कि बाद में उन्हें जांच के लिए थाने ले जाया गया।

राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने खार थाने का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जिस स्टूडियो में कार्यक्रम शूट किया गया, वह अवैध है।

शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘हम अपने नेता का मजाक उड़ाया जाना बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस और नगर निकाय प्राधिकारियों को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’’

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आपको भारत से भागने पर मजबूर होना पड़ेगा।’’

महस्के ने कामरा को ‘‘कॉन्ट्रैक्ट कॉमेडियन’’ करार देते हुए कहा कि उन्हें ‘‘सांप की पूंछ’’ पर पैर नहीं रखना चाहिए था।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘विषदंत निकल आने पर भयंकर परिणाम होंगे।’’

म्हस्के ने आरोप लगाया कि कामरा ने शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और वह एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने राजनीतिक विरोधियों पर प्रचार के लिए कामरा जैसे ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ को काम पर रखने का आरोप लगाया।

म्हस्के ने कहा कि शिवसेना इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी और पार्टी कार्यकर्ता सुनिश्चित करेंगे कि कामरा की टिप्पणी का कड़ा जवाब दिया जाए।

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह ‘‘कामरा को उनकी औकात’’ दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि कामरा को माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि कामरा किसी के निर्देश पर शिंदे को निशाना बना रहे हैं। कदम ने कहा, ‘‘चूंकि उन्होंने अपनी सीमाएं पार की हैं, इसलिए हम उन्हें जहां भी देखेंगे, उनका मुंह काला कर देंगे।’’

आम आदमी पार्टी (आप) की मुंबई इकाई की अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कामरा का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘हम कामरा का स्पष्ट रूप से समर्थन करते हैं। देवेंद्र फडणवीस, शर्म की बात है, एकनाथ शिंदे ने दिखाया है कि गृह मंत्री के रूप में आपके (फडणवीस के) पास शून्य शक्तियां हैं। आप नागपुर में शांति नहीं रख सके और अब आप मुंबई में तोड़-फोड़ कर रहे हैं।’’

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के महासचिव सचिन सावंत ने कहा कि ऐसे मामले में जहां एक साधारण गैर-संज्ञेय अपराध टिक नहीं सकता, उसमें प्राथमिकी दर्ज की गई है और यह ‘‘कानून का मजाक’’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य राजनीतिक विरोधियों को डराना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और भड़काऊ बयान दे रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही।

सावंत ने कहा कि पुलिस को उन शब्दों की सूची प्रकाशित करनी चाहिए जिनका इस्तेमाल सरकार की आलोचना करते समय नहीं किया जा सकता और उसे यह भी घोषित करना चाहिए कि सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं के लिए क्या ठीक है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा, ‘‘इतनी असहिष्णुता क्यों है? हम इस तरह की तोड़-फोड़ का समर्थन नहीं करते। अगर भावनाएं आहत हो रही हैं तो वे थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कामरा एक ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ हैं और उन्होंने राज्य में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर कुछ टिप्पणी की है। अगर आप इसके खिलाफ हैं तो ‘स्टैंड-अप कॉमेडी’ के पूरे प्रारूप पर प्रतिबंध लगा दीजिए। मामूली टिप्पणी से क्यों डरना? यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है।’’

(अस्वीकरण: उपरोक्त समाचार/लेख समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की ऑटो जनरेटेड सिंडिकेटेड फीड से प्राप्त हुई है और लोकतेज टीम द्वारा संपादित नहीं की गई है। लोकतेज इस सामग्री के लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा।)