सूरत : एसडीसीए चुनाव: सोमवार को नामांकन वापसी के बाद साफ होगी चुनावी तस्वीर
एसडीसीए चुनाव सिर्फ क्रिकेट प्रशासन का मामला नहीं रहा, बल्कि इसमें राजनीतिक और सामुदायिक दखल भी बढ़ता दिख रहा
सूरत : सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) के चुनावों में इस बार जबरदस्त राजनीतिक और सामुदायिक रस्साकशी दिख रही है। प्रत्याशियों को खड़ा करने, पैनल बनाने के भाग स्वरूप कोली पटेल, मोढ वाणिक, देसाई और अन्य सामुदायिक स्तर पर चुनावी लॉबिंग के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में इस बार चुनावी मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है।
जैसा कि कल चर्चाओं का दौर चला था, परिवर्तन पैनल के कई सदस्य स्टेडियम पैनल में शामिल हो गए है। पिछले कुछ वर्षों से स्टेडियम पैनल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे इस गुट के पांच सदस्य स्टेडियम पैनल में शामिल हो गए हैं, जिससे समर्थकों में नाराजगी बढ़ी है।
इस बार एसडीसीए चुनाव सिर्फ क्रिकेट प्रशासन का मामला नहीं रह गया है, बल्कि इसमें राजनीतिक और सामुदायिक दखल भी बढ़ गया है।कथित रूप से देसाई लॉबी के खिलाफ एकजुट हुए समुदाय चुनावी नतीजों पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।
वैसे 13 अप्रैल को चुनाव है और 24 मार्च नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। 101 उम्मीदवारों में से कितने उम्मीदवार नामांकन वापस लेंगे, यह सोमवार शाम तक तय होगा। मैदान में कितने पैनल उतरेंगे वो भी सोमवार शाम को स्पष्ट हो जाएगा।