अमेरिकी सरकार के शिक्षा विभाग पर लगा ताला, ट्रंप ने जारी किया कार्यकारी आदेश
वाशिंगटन, 21 मार्च (वेब वार्ता)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शिक्षा विभाग को औपचारिक रूप से समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन शिक्षा को राज्यों को वापस लौटा रहा है।
ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में दिए भाषण में कहा, “मूलभूत जरुरतों से परे, मेरा प्रशासन विभाग को बंद करने के लिए सभी वैध कदम उठाएगा।”
राष्ट्रपति ने कहा, “हम इसे बंद करने जा रहे हैं और जितनी जल्दी हो सके बंद कर देंगे।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अमेरिकी प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों में छात्रों के बीच पढ़ने और गणित में कम दक्षता का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ‘हमारे लिए कोई अच्छा काम नहीं कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि हमारा प्रशासन शिक्षा को राज्यों में वापस दे रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि विभाग के कार्य जैसे पेल ग्रांट, टाइटल I, विकलांग और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए वित्तपोषण संसाधन, ‘पूरी तरह संरक्षित’ रहेंगे और ‘विभिन्न अन्य एजेंसियों और विभागों में पुनर्वितरित’ किए जाएंगे।