सूरत : एसजीसीसीआई द्वारा एक्सपेरीमेंटल स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम

600 से अधिक विद्यार्थियों को यातायात नियमन व यातायात नियमों पर दिया गया मार्गदर्शन

सूरत : एसजीसीसीआई द्वारा एक्सपेरीमेंटल स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम

सूरत। सधर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बुधवार 12 मार्च 2025 को पार्ले पॉइंट पर स्थित आर.एस.एम. पूनावाला सार्वजनिक एक्सपेरीमेंटल स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 600 से अधिक विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

चैंबर की यातायात शिक्षा एवं जागरूकता समिति की अध्यक्ष सुश्री कामिनीबेन डुमसवाला ने विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में बताया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को यातायात संकेतों के बारे में जानकारी देकर दुर्घटनाओं से बचने के बारे में उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया तथा छोटी उम्र में वाहन चलाने, सड़क के गलत साइड में वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने से होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

जब पुलिस इंस्पेक्टर सुश्री बी.बी. पांचाल ने विद्यार्थियों से स्वयं की तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने तथा यातायात नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष  विजय मेवावाला, सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी के समिति सदस्य भरत शाह, पुलिस निरीक्षक सुश्री बी.बी. पांचाल, पुलिस उपनिरीक्षक एवं पुलिस अधिकारी, स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री हिनाबेन, चैंबर की यातायात शिक्षा एवं जागरूकता समिति की अध्यक्ष सुश्री कामिनीबेन डुमसवाला, सह-अध्यक्ष जयेश नानावटी, समिति सदस्य सुश्री अर्चना देसाई एवं जतिन शाह, जिला यातायात शिक्षा एवं कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष एवं सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक बृजेश वर्मा, स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Tags: Surat SGCCI