रोहित सहित तीन खिलाड़ी नये बीसीसीसाई अनुबंध में हो सकते हैं ए प्लस ग्रेड से बाहर

रोहित सहित तीन खिलाड़ी नये बीसीसीसाई अनुबंध में हो सकते हैं ए प्लस ग्रेड से बाहर

मुंबई, 15 मार्च (वेब वार्ता)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही खिलाड़ियों के लिए नया केन्द्रीय अनुबंध ला सकता है। इसमें  कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज  विराट कोहली व रविन्द्र जडेजा को नुकसान हो सकता है।  वहीं दूसरी ओर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लाभ हो सकता है। रोहित, विराट और जडेजा अभी ए प्लस ग्रेड में शामिल हैं पर अब ये उससे कम ए ग्रेड में रखे जा सकते हैं। 

वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित, कोहली और जडेजा ने टी20 प्रारुप से संन्यास ले लिया था।  बोर्ड के नियमों के मुताबिक ए प्लस ग्रेड में उन खिलाड़ियों को ही रखा जाता है, जो कि तीनों प्रारुपों में खेलते हैं पर अब ये तीनों ही दो प्रारुप ही खेल रहे हैं।

इसलिए इनके ग्रेड में बदलाव किया जा सकता है। इसका उन्हें नुकसान होगा क्योंकि  बोर्ड  ग्रेड के हिसाब से ही वेतन देती है। ऐसे में रोहित, कोहली और जडेजा को बड़ नुकसान हो सकता है। इन तीनों खिलाड़ियों को कम से कम 2 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।

 बीसीसीआई ए प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए देती है जबकि ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए ही वेतन मिलता है। 

वर्तमान में बीसीसीआई अनुबंध में ए प्लस ग्रेड में रोहित, विराट और जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह  शामिल हैं। वहीं  अगर ग्रेड ए की बात करें तो इसमें फिलहाल छह खिलाड़ी शामिल मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन है। ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ग्रेड बी का हिस्सा हैं।

इसमें से अश्विन का नाम अब हट जाएगा क्योंकि उन्होंने संन्यास ले लिया है। नये अनुबंध में शुभमन गिल के साथ ही ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को ए प्लस में जगह मिल सकती है।