सूरत : राजस्थान युवा संघ द्वारा डंडा रोपण, गुजरात महासंगम 30 को

कार्यक्रम में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक

सूरत : राजस्थान युवा संघ द्वारा डंडा रोपण, गुजरात महासंगम 30 को

राजस्थान युवा संघ ने होली के पावन पर्व पर अपनी परंपरा को निभाते हुए डंडा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम संघ के शक्ति नगर स्थित कार्यालय में हुआ, जहां वेदपाठी पंडितों द्वारा विधि-विधान से पूजा-पाठ संपन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में राजस्थान से पधारी 93 वर्षीय एथलीट पानी देवी गोदारा का भी स्वागत किया गया। वे भाला फेंक, तश्तरी फेंक और 100 मीटर रिले दौड़ में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन चैंपियनशिप की प्रतिभागी हैं। उन्होंने 2025 में हुई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीनों स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने गुजरात महासंगम में होने वाले घूमर कार्यक्रम में सभी को भाग लेने का आह्वान किया।

इस वर्ष राजस्थान युवा संघ का वार्षिक फागोत्सव कार्यक्रम शिव शक्ति मार्केट की दुखद घटना के चलते निरस्त कर दिया गया है। अब, 30 मार्च को गुजरात महासंगम का आयोजन होगा, जिसमें राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलेगी। 

गुजरात महासंगम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। साथ ही 11,000 महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधान में घूमर, जो विश्व रिकॉर्ड बनेगा। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती, जिसमें काशी से आए विशेष पंडित मंत्रोच्चारण करेंगे। इस कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक गुजराती-मारवाड़ी समाज के लोगों की उपस्थिति की संभावना है। 

संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि यह आयोजन राजस्थान की संस्कृति को गुजरात में प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर होगा। महासंगम में राजस्थानी परंपरा, कला, संगीत और अध्यात्म का संगम देखने को मिलेगा। यह आयोजन राजस्थान संस्कृति का महा संगम होगा। 

Tags: Surat