सूरत : समस्त गुजरात ब्राह्मण समाज ने विक्रम सिंह शेखावत को किया सम्मानित

राजस्थान स्थापना दिवस कार्यक्रम में आमंत्रण

सूरत : समस्त गुजरात ब्राह्मण समाज ने विक्रम सिंह शेखावत को किया सम्मानित

डी.आर. ग्राउंड, उत्राण में रविवार को समस्त गुजरात ब्राह्मण समाज द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें गुजरात ब्राह्मण समाज की 12 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में महादेव इलेवन विजेता रही। इस आयोजन का नेतृत्व गुजरात ब्राह्मण समाज के महामंत्री गिरीशभाई त्रिवेदी ने किया।

 समाज में आपसी समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान युवा संघ और लघु उद्योग भारती (सूरत) के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विक्रम सिंह शेखावत को समस्त गुजरात ब्राह्मण समाज ने फरसा भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा, "धर्म ध्वज के वाहक भूदेवों के मंच पर सम्मान मिलना मेरे पूरे समाज का सम्मान है। गुजराती और मारवाड़ी समाज का यह आपसी समरसता का भाव एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

इस अवसर पर राजस्थान युवा संघ के उपाध्यक्ष राम अवतार पारीक और सह सचिव धीरज सिंह राजपुरोहित ने उपस्थित ब्रह्म समाज, युवा भार्गव जानी और अन्य समाजों को 30 मार्च को होने वाले राजस्थान स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रित किया। यह आयोजन सामाजिक एकता और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Tags: Surat