वडोदरा :  पुलिस अधीक्षक डॉ. राजदीप सिंह झाला की अध्यक्षता में सड़क एवं सुरक्षा पर बैठक आयोजित 

हेलमेट पहनने, गति का ध्यान रखने सहित अन्य आवश्यक मुद्दे चर्चा हुई

वडोदरा :  पुलिस अधीक्षक डॉ. राजदीप सिंह झाला की अध्यक्षता में सड़क एवं सुरक्षा पर बैठक आयोजित 

दाहोद जिला सेवा भवन में पुलिस अधीक्षक डॉ. राजदीप सिंह झाला की अध्यक्षता में सड़क एवं सुरक्षा पर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने, हेलमेट पहनने, गति का ध्यान रखने सहित अन्य आवश्यक मुद्दे चर्चा हुई।

इस बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. राजदीप सिंह झाला ने हेलमेट व ओवरस्पीडिंग से लेकर रोज के कार्य रोज करने सहित मार्ग दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हाईवे पर स्थित सभी होटलों व पेट्रोल पंपों पर दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  

रांग साइड वाहन चलाने तथा अधिक गति से वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देकर काम करने को कहा गया। इसके साथ सी. बी. पुलिस थाने में प्रस्तुत न्यायालयीन लम्बित प्रकरणों के साथ-साथ धार्मिक दबावों की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

इस बैठक के दौरान निवासी अतिरिक्त कलेक्टर जे. एम. रावल, ए.आर.टी.ओ. सी.डी. पटेल, प्रांत अधिकारी, नगरपालिका मुख्य अधिकारी यशपाल सिंह वाघेला, पुलिस उपाधीक्षक भंडारी, मामलतदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Tags: Vadodara