वडोदरा : मंदिरों को निशाना बना रहे चोर, चोरों का गिरोह मंदिर के सीसीटीवी में कैद

तरसाली के सिद्धेश्वर महाकाली मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरी

वडोदरा : मंदिरों को निशाना बना रहे चोर, चोरों का गिरोह मंदिर के सीसीटीवी में कैद

चोरों के एक गिरोह ने गत रोज देर रात वडोदरा शहर के तरसाली इलाके में सिद्धेश्वर महाकाली और साईंबाबा मंदिरों को निशाना बनाया और उन्हें लूटने का प्रयास किया। जिसमें सिद्धेश्वर महाकाली मंदिर की दान पेटी तोड़कर उसमें पड़े हजारों रुपए की राशि चुरा ली। चोरों का गिरोह मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच शुरू कर दी है।

तरसाली विजयनगर निवासी धर्मेश पटेल (बांगो) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि तरसाली में सिद्धेश्वर महाकाली महादेव का 35 साल पुराना मंदिर है। कल रात मंदिर बंद होने के बाद चोरों का एक गिरोह मंदिर में घुसा और दानपात्र तोड़कर 25 से 30 हजार रुपये की राशि चुरा ली। चोरी के वारदात की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। इस आधार पर पुलिस द्वारा चोर गिरोह की जांच कर उसे गिरफ्तार करना आवश्यक है।

इस महाकाली मंदिर में चोरी की घटना हुई है, जबकि पता चला है कि पास के साईंबाबा मंदिर में भी दानपात्र तोड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें चोरों का गिरोह दान पेटी तोड़ने में सफल नहीं हो पाया और भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दोनों मंदिरों में चोरी की घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोष व्याप्त है। 

Tags: Vadodara