सूरत में अजीबोगरीब घटना: पुलिस से बचने के लिए जुआरियों ने तापी में लगाई छलांग, दो डूबे, दो भागे, दो गिरफ्तार
रांदेर कॉजवे पर जुआ खेलते समय पुलिस के आने पर मची भगदड़, दो व्यक्तियों की डूबने से मौत
सूरत : रांदेर कॉजवे के पास खाली स्थान पर मंगलवार दोपहर छह लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस के अचानक पहुंचने पर जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई, जिसमें दो व्यक्तियों ने तापी नदी में छलांग लगा दी, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांदेर के मालमवाड स्ट्रीट निवासी 52 वर्षीय गुलाम नबी उर्फ मंजू गुलाम मोहम्मद सफेद और 50 वर्षीय मोहम्मद अमीन, मोहम्मद हुसैन होतवाला अपने चार दोस्तों के साथ मंगलवार (11 मार्च) दोपहर रांदेर में इकबाल नगर के पास पुल के समीप खाली स्थान पर जुआ खेल रहे थे।
इसी दौरान पुलिस के अचानक पहुंचने पर जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस अफरा-तफरी में गुलाम नबी और मोहम्मद अमीन ने कॉजवे के पास तापी नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर न्यू सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रांदेर थाने के पीआई आर.जे. चौधरी ने बताया कि थाने में दर्ज एक अपराध में वांछित आरोपी रशीद टूडो के कॉजवे के पास होने की सूचना मिलने पर पुलिस दल उसे गिरफ्तार करने कॉजवे की ओर गया। उसी समय, वहां जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें दो लोग पानी में कूद गए, दो भाग गए, और अन्य दो पकड़े गए। फिलहाल पूरी घटना की जांच चल रही है।
मृतक गुलाम नबी के दो बच्चे हैं और वह परिवार का भरण-पोषण करने के लिए रिक्शा चलाते थे। मोहम्मद अमीन के भी दो बच्चे हैं और वह भी परिवार का भरण-पोषण करने के लिए रिक्शा चलाते थे।