वेदांता ने 90 करोड़ डॉलर का ऋण चुकाया, बहीखाते में 55 करोड़ डॉलर का कर्ज घटा

वेदांता ने 90 करोड़ डॉलर का ऋण चुकाया, बहीखाते में 55 करोड़ डॉलर का कर्ज घटा

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) खनन समूह वेदांता लिमिटेड ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) से मिली राशि और कम ब्याज दर पर 35 करोड़ डॉलर की नई सुविधा के मिश्रण से 90 करोड़ डॉलर के उच्च लागत वाले ऋण का भुगतान किया है। इसके परिणामस्वरूप कंपनी पर 55 करोड़ डालर का शुद्ध कर्ज कम हुआ और इसके बहीखाते में और मजबूती आई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अनुषंगी कंपनी टीएचएल जिंक वेंचर्स द्वारा मई, 2023 में 13.9 प्रतिशत ब्याज पर लिया गया ऋण, वेदांता के एक अरब डॉलर के जून, 2024 के क्यूआईपी से अर्जित धन का उपयोग करके आंशिक रूप से चुकाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, वेदांता ने जेपी मॉर्गन और अन्य बैंकरों से 9.6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 35 करोड़ डॉलर का नया ऋण जुटाया, जिससे वार्षिक ब्याज लागत नौ करोड़ डॉलर कम हो गई।