वॉव! मोमो कप नूडल्स के साथ इंस्टेंट नूडल्स बाजार में उतरी
नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) घरेलू क्यूएसआर श्रृंखला परिचालक, वॉव! मोमो कप नूडल्स के साथ इंस्टेंट नूडल्स बाजार में उतर गई है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जो तेजी से बढ़ रहा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वॉव! मोमो फूड्स का उद्देश्य, 24 माह के भीतर वॉव नूडल्स से 100 करोड़ रुपये का राजस्व सृजित करना है। मौजूदा समय में कंपनी 60 से अधिक शहरों में 700 से अधिक बिक्री केन्द्रों का संचालन करती है।
पारंपरिक खुदरा अवसरों के अलावा, वॉव! नूडल्स अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइस जेट के इनफ्लाइट मेन्यु में अवसरों का भी पता लगाएंगे।
वॉव! मोमो ने कहा कि यह सभी त्वरित वाणिज्य (क्यू-कॉम) और ऑनलाइन चैनल के साथ 200 शहरों में सभी प्रमुख आधुनिक व्यापार चैनल पर उपलब्ध होगा।
समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक सागर दरियानी ने कहा, ‘‘वॉव! नूडल्स के साथ, हम एक प्रारूप में देसी और एशियाई जायके के सही मिश्रण को लाकर कप नूडल्स श्रेणी में हलचल पैदा कर रहे हैं, जो कि सुविधाजनक और रोमांचक दोनों है।’’
देश के इंस्टेंट नूडल्स बाजार में नेस्ले की मैगी का वर्चस्व है, इसके बाद आईटीसी के यिप्पी और सीजी फूड्स वाई वाई हैं।
