जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक वाहन के खाई गिर जाने से चार लोगों की मौत और आठ घायल

जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक वाहन के खाई गिर जाने से चार लोगों की मौत और आठ घायल

जम्मू, 11 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक वाहन मंगलवार को सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और आठ व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना गंगोडे क्षेत्र के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि ‘टैम्पो ट्रैवलर’ का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह गहरी खाई में गिर गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मचारी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने बताया, ‘‘वाहन जम्मू से माहौर की ओर जा रहा था। यह गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। घायल हुए आठ लोगों में से छह को जम्मू भेजा गया है।’’