कार्तिक आर्यन ने फिल्म माय मेलबर्न की जमकर तारीफ की

कार्तिक आर्यन ने फिल्म माय मेलबर्न की जमकर तारीफ की

मुंबई, 11 मार्च (वेब वार्ता)। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने बहुप्रतीक्षित एंथोलॉजी फिल्म माय मेलबर्न की जमकर तारीफ की। कार्तिक ने फिल्म माय मेलबर्न की शानदार कहानी और दमदार प्रस्तुति से प्रभावित होकर कहा कि यह एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव है।

कार्तिक आर्यन ने कहा, मुझे यह फिल्म देखकर बहुत अच्छा लगा। यह एक प्रेरणादायक फिल्म है, जो समावेशिता और विविधता के बारे में बात करती है। फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती है। खास तौर पर कबीर सर की फिल्म सेतारा मुझे सबसे ज़्यादा पसंद आई। इसमें शानदार अभिनय देखने को मिला और मैं पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

 गौरतलब है कि चार बेहतरीन भारतीय निर्देशकों द्वारा बनाई गई माय मेलबर्न में चार अलग-अलग कहानियाँ शामिल हैं। कबीर खान की सेतारा,एक 15 वर्षीय अफगान लड़की की कहानी, जो तालिबान से बचकर क्रिकेट के ज़रिए मेलबर्न में नई जिंदगी अपनाने की कोशिश करती है। इम्तियाज अली और आरिफ अली की जूल्स, एक दिल छू लेने वाली कहानी जो अंतर-सांस्कृतिक दोस्ती और व्यक्तिगत पहचान को दर्शाती है। रीमा दास की एम्मा,एक ऐसी कहानी जो स्वयं की खोज और बहुसांस्कृतिक समाज में अपनी पहचान को तलाशने की यात्रा दिखाती है।ओनिर की नंदिनी,विदेश में रिश्तों और सपनों के बीच संतुलन बनाने की गहरी और भावनात्मक कहानी है।

 प्रवासन, पहचान और इंसानी जज़्बे जैसे विषयों को लेकर बनी यह एंथोलॉजी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिभाओं का अनोखा संगम पेश करती है। भारत में यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज़ होने वाली है, जो दर्शकों को एक भावनात्मक और विचारशील सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।