'रियल मनी गेमिंग' उद्योग निकायों ने केवाईसी, खर्च सीमा तय करते हुए आचार संहिता जारी की

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) ऑनलाइन 'रियल मनी गेमिंग' कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले उद्योग निकायों ने संयुक्त रूप से एक आचार संहिता पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें एआईजीएफ, ईजीएफ और एफआईएफएस शामिल हैं।
सोमवार को एक संयुक्त बयान में कहा गया कि इस आचार संहिता के तहत सदस्य कंपनियां केवाईसी सत्यापन और खर्च सीमा तय करने जैसी उपयोगकर्ता सुरक्षा और जिम्मेदार गेमिंग प्रथाओं को बढ़ावा देंगी।
इन गेमिंग उद्योग निकायों के सदस्यों में ड्रीम11, माई11सर्किल, खेलो फैंटेसी लाइव, एसजी11 फैंटेसी, विनजो, गेम्स 24X7 और जंगली गेम्स शामिल हैं।
ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (एआईजीएफ), फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (एफआईएफएस) और ई-गेमिंग फेडरेशन (ईजीएफ) ने सोमवार को संयुक्त रूप से एक आचार संहिता (सीओई) पर हस्ताक्षर किए।
बयान में कहा गया कि सीओई का उद्देश्य जिम्मेदार गेमिंग और विज्ञापन नीतियों को लागू करके पूरे उद्योग में उपयोगकर्ता सुरक्षा के सही मानकों को लागू करना और जवाबदेही तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।