सूरत : बाहर की कपड़ा मंडियों में बड़े व्यापारियों के काउंटर पद्धति से छोटे कारोबारी प्रभावित

छोटे व्यापारियों को बचाने के लिए सिस्टम को सुधारने की सख्त जरुरत  : नरेन्द्र साबू 

सूरत : बाहर की कपड़ा मंडियों में बड़े व्यापारियों के काउंटर पद्धति से छोटे कारोबारी प्रभावित

सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन की 196वीं नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन व्यापारी भाईयों की निःस्वार्थ सेवा में 9 मार्च 2025 रविवार को प्रातःकाल 9.30 से 10.30 बजे तक माहेश्वरी भवन,चौथा माला, सीटी लाइट के प्रांगण में "एसएमए" प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई। इस सप्ताह की मीटिंग में 160 भाई-बहनो एवं व्यापारी भाईयों की सादर उपस्थिति रही और 12 आवेदन पत्र समस्या समाधान हेतु पर सुनवाई हुई, जिसमें से 1 आवेदन का समाधान तुरंत बातचीत द्वारा किया, जबकि शेष मामलें पंच पैनल एवं  लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं, जो कि समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे। व्यापारिक वित्तीय वर्ष का यह अंतिम महीना है तथा इस समय बिक्री भी अपने न्यूनतम स्तर पर है। पिछले 25 वर्षों में ऐसी मंदी व्यापारी भाइयों ने कभी नहीं देखी, जिसका सामना व्यापारी भाई कर रहे हैं।

 सर्वप्रथम मीटिंग में व्यापारिक चर्चा हुई। अध्यक्ष महोदय ने जानकारी दी कि टेक्सटाइल मार्केट में साड़ी क्षेत्र में विशेष करके उत्तर भारत में बाहर की मंडियों में जो सूरत के दुकानदार अपना काउंटर लगाकर अपने सेल्समैन द्वारा माल बिक्री करवाते हैं, इस बिक्री की पद्धति ने सूरत के छोटे व्यापारियों को खत्म करने की मुहिम शुरू कर दी है। 5 करोड़ या उससे कम का टर्नओवर करने वाले व्यापारियों के लिए अपना अस्तित्व बचाना बहुत मुश्किल हो गया है।  

बड़े व्यापारी सिर्फ उनका ही माल बेचते हैं जिनका वहां पर काउंटर है और वह सूरत के माल को अप्रूवल के हिसाब से रखते हैं यानि 3 महीने में जितना माल बिक जाता है। उसके अलावा सब माल रिटर्न आता है। व्यापार की इस पद्धति ने सूरत के साड़ी व्यापार की हालत बहुत खराब कर रखी है। जिसको सुधारने की बहुत सख्त जरूरत है नहीं तो छोटे व्यापारी भाइयों को अपना अस्तित्व बचाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

मीटिंग का समापन स्वादिष्ट शानदार अल्पाहार के साथ हुआ। मीटिंग में "एसएमए" परिवार के अशोक गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, राजीव उमर, महेश  पाटोडिया, राजकुमार चिरानिया, दुर्गेश टिबडेवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश गुरनानी, रामकिशोर बजाज, संजय अग्रवाल, रामअवतार साबू, अरविंद जैन, मुकेश अग्रवाल, घनश्याम माहेश्वरी, बंसत माहेश्वरी, राजेन्द्र काबरा एवं प्रमिला काबरा आदि सदस्यों की सादर उपस्थिति रही। 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विशिष्ट महिलाओं को किया सम्मानित 

D09032025-02

"विशिष्ट महिला सम्मान समारोह"के आयोजन के अन्तर्गत मीटिंग में शहर की विशिष्ट 13 महिलाओं का सम्मान किया गया, जो 30 वर्ष से 85 वर्ष की उम्र की थी, सभी महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में शहर में सबसे अग्रणी हैं। सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की सप्ताहिक मीटिंग में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त महिलाओं का स्वागत-अभिनंदन किया गया। आप औद्योगिक, सामाजिक,राजनीति, मेडिकल क्षेत्र में पारंगत व शिक्षा, प्रशासनिक, व टेक्निकल क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन बहनों ने अपने अनुभव व सफलता के सोपान का विवेचन किया। कैसे अपनी मंजिल तक पहुंचे उसके टिप्स बताये। सभी बातों का सार यह था कि अपने इरादे मजबूत हो साथ कड़ी मेहनत हो और सबसे महत्वपूर्ण परिवार और पति का साथ हो तो एक महिला अपनी सफलता के शिखर पर पहुंच सकती है।

मीटिंग में जिन महिलाओं का सम्मान किया गया, उसमें श्रीमती विमला देवी साबू, श्रीमती शारदा देवी लूथरा, शालिनी अग्रवाल, डाक्टर जागृति देसाई, बिना तोषनीवाल, रश्मि दाधीच, श्रेया बवेजा, रितु राठी, प्रिया सोमानी, हिरल पानवाला, नेहा साबू, पुलिस इंस्पेक्टर शीतल शाह, पुलिस सब इंस्पेक्टर पारुलबेन मेहर, आदि का समावेश है।

Tags: Surat