सूरत : वराछा बैंक द्वारा महिला दिवस समारोह के अवसर पर महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
वराछा बैंक ने वित्त, स्वास्थ्य और साइबर अपराध पर महिलाओं को जानकारी दी
वराछा को-ऑप गुजरात की अग्रणी सहकारी बैंक और एक बहु-राज्य बैंक के दर्जे के साथ कार्यरत दी वराछा को-ऑप बैंक एवं सौराष्ट्र पटेल महिला विंग सूरत के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय बचत, स्वास्थ्य और साइबर अपराध पर महिला जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विश्व महिला दिवस मनाया गया। युवा खेल एथलीट और विश्व ट्रायथलॉन फेडरेशन के मार्गदर्शक कु. पूजाबेन चौरीशी की अध्यक्षता में वराछा बैंक की सहकार भवन शाखा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वराछा बैंक ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के महान उद्देश्य के साथ एक तिहरे कार्यक्रम जिसमें महिलाओं में वित्तीय बचत, स्वास्थ्य और साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता हो। साथ ही विशेष सेवा और उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित करके समाज की प्रेरक महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। यह वराछा बैंक के लिए विशेष गौरव की बात है।
पिछले 30 वर्षों से आधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा वराछा बैंक अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करने में सदैव अग्रणी रहा है। बैंक 5 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं के लिए विशेष बालिका बचत योजना लागू कर रहा है। जिसमें 8 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज दर दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप 10 वर्ष की अवधि में 12.08 प्रतिशत की प्रभावी ब्याज दर होगी। वराछा बैंक और श्री सौराष्ट्र पटेल महिला विंग द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में, अपना कीमती समय देकर गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी, प्रेरणादायी महिलाओं में जानवीबेन भुवा, श्रीमती आशाबेन शंकर, जिन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए विभिन्न कौशल विकसित करने में मदद की, तथा श्रीमती सुधाबेन भाखर, जिन्होंने महिलाओं को निःशुल्क योग और एरोबिक्स सिखाया, को सम्मान से सम्मानित किया गया।
बैंक की निदेशक श्रीमती शारदाबेन लाठिया ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों और उपस्थित महिलाओं का स्वागत किया और कहा, "8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम भविष्य को आकार देने में महिलाओं की भूमिका और ताकत का जश्न मनाने के लिए एक नया प्रयास कर रहे हैं।" अतिथि पूजाबेन चौरीशी ने कहा "मुझे यह जानकर खुशी हुई कि वराछा बैंक न केवल वित्तीय गतिविधियां चला रहा है, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रही है।" उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे जीवन में धन और पद की अपेक्षा खुशी को अधिक महत्व दें। आज की महिला घर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य, विज्ञान, कला और राजनीति, हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी महत्ता साबित की है। श्री सौराष्ट्र पटेल महिला विंग की अध्यक्ष जयश्रीबेन भालाला ने इस अवसर पर भाषण देते हुए कहा कि सशक्त एवं जागरूक महिला न केवल स्वयं को बल्कि पूरे परिवार एवं समाज को सुरक्षित एवं समृद्ध बना सकती है।
इस विशेष कार्यक्रम में वक्ता सीए प्रिया भालाला ने महिलाओं को उचित वित्तीय योजना के साथ धन की बचत और निवेश करके आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। ऐसे ही एक अन्य वक्ता, डॉ. बिजलबेन गांधी ने महिलाओं से अपने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया। यदि महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा है तो वे किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकती हैं। इन दिनों साइबर अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, और वराछा बैंक की महिला कर्मचारी रीमानीबेन गोस्वामी ने उपस्थित सभी महिलाओं को साइबर अपराधों से बचने के तरीके और साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में जानकारी दी।
बैंक के अध्यक्ष भवानभाई नवापरा ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हम सीख सकते हैं कि सशक्त एवं जागरूक महिला न केवल स्वयं को, बल्कि पूरे परिवार एवं समाज को सुरक्षित एवं समृद्ध बना सकती है। वराछा बैंक का सदैव यह दृष्टिकोण रहा है कि वह समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अधिक उपयोगी बने।
बैंक के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष कानजीभाई भालाला ने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक विचारधारा नहीं है, बल्कि यह प्रगति का प्रतीक है। जब एक महिला सशक्त बनती है तो न केवल एक परिवार, बल्कि पूरा समाज और राष्ट्र समृद्ध बनता है। इस विशेष कार्यक्रम में बैंक निदेशक श्रीमती विमलाबेन वाघाणी और सौराष्ट्र पटेल महिला विंग की अग्रणी श्रीमती कोकिलाबेन नवापरा सविशेष उपस्थित थीं। बैंक के महाप्रबंधक विट्ठलभाई धनाणी ने बताया कि महिलाओं में बचत के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता लाने तथा साथ ही उनके स्वास्थ्य को बनाए रखने तथा साइबर अपराधों के प्रति सतर्कता बरतने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को विशेष तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।
वराछा बैंक एवं सौराष्ट्र पटेल महिला विंग द्वारा संयुक्त रूप से 500 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति में आयोजित महिला बचत जागरूकता कार्यक्रम में सौराष्ट्र पटेल महिला विंग की सदस्य श्रीमती वीणाबेन पटेल ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।