सूरत : माहेश्वरी महिला मित्र मंडल एवं रुंगटा ग्रीन होम महिला मंडल ने होली स्नेह मिलन व महिला दिवस धूमधाम से मनाया
आगामी 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस का कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण के लिए समर्पित
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर माहेश्वरी महिला मित्र मंडल और रुंगटा ग्रीन होम महिला मंडल का होली स्नेह मिलन और महिला दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान युवा संघ को मारवाङी समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम गुजराज महासंगम और नखराली घूमर कार्यक्रम की रूप रेखा महिला शक्ति के बीच में रखने को आमंत्रण था। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने मंडल को तलवार भेंट करके महिला सशक्तिकरण की बात रखी। संघ के संगठन मंत्री अशोक सारस्वत व रुंगटा ग्रीन होम के अग्रणी भगवान अग्रवाल साथ रहे।
उन्होंने अपना उद्बोधन यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता से शुरु किया तथा आगे कहा कि 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस का कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। कार्यक्रम हमारी संस्कृति को बढ़ाने एवं घूमर का विश्व रिकॉर्ड बनाकर मना रहे है। इस प्रोग्राम में 11000 महिला शक्ति द्वारा महाआरती भी होगी और विश्व विख्यात कलाकारों द्वारा राजस्थान के लोक गीत व नृत्य का प्रस्तुतिकरण होगा।
संघ के उपाध्यक्ष राम अवतार पारीक ने बताया कि अगले वर्ष इस दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा , जिसमें सभी महिलाएं तलवार के साथ घूमर करेंगी। क्योंकि आज के समय में महिला तभी मजबूत होगी जब वो अपनी संस्कृति को बढ़ाने के लिए घूमर भी करे और तलवार चलाकर अपना शौर्य भी दिखाए।
श्रीमती संतोष मूंदड़ा ने सभी महिलाओं की ओर से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो इस कार्यक्रम के लिए पिछले कुछ दिनों से संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग सोसाइटियों में बैठकों का दौर चल रही है।
इसी क्रम में ज़ालम सिंह चौहान और बंसी लाल चौधरी के नेतृत्व में केशव पार्क सोसाइटी और संघ के उपाध्यक्ष विमल तुलसीयान के नेतृत्व में मॉडल टाउन रेजीडेंसी में मीटिंग की गई। संघ के सहसचिव धीरज सिंह के नेतृत्व में अंबिका हाइटस में महिला शक्ति के साथ मीटिंग का आयोजन हुआ। संघ के कार्यकर्ताओं का संकल्प मारवाड़ी समाज की हर सोसाइटी तक पहुंचकर समाज के सभी तबकों को साथ लेकर समाज के संगठन को मजबूत करते हुए इस कार्यकम को दिव्य और भव्य बनाना है।