अल्ट्रावायलेट का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसरेक्ट लॉन्च

अल्ट्रावायलेट का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसरेक्ट लॉन्च

नई दिल्ली, 08 मार्च (वेब वार्ता)। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावायलेट का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसरेक्ट लॉन्च हो गया। हाई-परफॉर्मेंस और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ यह स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।

इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए 1.2 लाख रुपये रखी गई है। टेसरेक्ट का डिजाइन एविएशन से प्रेरित है और इसमें कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों जैसा अग्रेसिव और शार्प लुक दिया गया है। इसका फ्रंट एप्रन, फ्लोटिंग डीआरएल, डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एंगुलर बॉडी इसे अलग पहचान देते हैं।

यह स्कूटर तीन कलर ऑप्शंस - डेजर्ट, स्टेल्थ ब्लैक और सोनिक पिंक में उपलब्ध होगा। टेसरेक्ट को कई हाई-टेक फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें 7-इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑनबोर्ड नेविगेशन, 34-लीटर अंडरसीट स्टोरेज, टोइंग अलर्ट और 14-इंच के व्हील्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए यह ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कोलिजन अवॉइडेंस, ओवरटेक अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट, रियर कोलिजन अलर्ट, इंटीग्रेटेड डैशकैम और हैंडलबार पर हैप्टिक फीडबैक जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है।

टेसरेक्ट एक बार चार्ज करने पर 261 किमी की आईडीसी रेंज प्रदान करता है। कंपनी ने इसके साथ अपने सुपरनोवा चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार और यूरोपीय बाजार में प्रवेश की योजना भी बनाई है। यह स्कूटर डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में भारतीय ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है।

इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 20 एचपी की पावर जनरेट करती है, जिससे यह 0 से 80 किमी/घंटा मात्र 2.9 सेकंड में पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 125 किमी/घंटा है, जो इसे पेट्रोल स्कूटर्स के बराबर बनाती है।