गुजरात :  क्षयमुक्त भारत के संकल्प में गुजरात की प्रतिबद्धता में एक और कदम

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य के स्वास्थ्य विभाग तथा लायंस क्लब्स इंटरेशनल फाउंडेशन के बीच एमओयू हुआ

गुजरात :  क्षयमुक्त भारत के संकल्प में गुजरात की प्रतिबद्धता में एक और कदम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक क्षयमुक्त भारत का संकल्प किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने के लिए गुजरात की प्रतिबद्धता में राज्य सरकार एक और कदम आगे बढ़ी है। श्री पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को गांधीनगर में राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा लायंस क्लब्स ऑफ इंटरनेशनल फाउंडेशन (एलसीआईएफ) के बीच न्यूट्रिशन किट प्रदान करने को लेकर एमओयू हुआ।इस एमओयू के अंतर्गत फाउंडेशन क्षय रोगियों के साथ निक्षय मित्र के रूप में जुड़ेगा और पोषण किट प्रदान कर क्षयमुक्त भारत के निर्माण में योगदान देगा। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ऋषिकेश पटेल की विशेष उपस्थिति रही।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सरकार के प्रयासों के साथ स्वैच्छिक संगठनों की प्रतिबद्धता जुड़ेगी, तो प्रधानमंत्री की क्षयमुक्त भारत की संकल्पना निश्चित रूप से साकार होगी। क्षय रोगियों को उपचार के साथ-साथ पोषणयुक्त आहार की भी आवश्यकता रहती है। इसलिए जैसे-जैसे क्षय रोगी पाए जाते हैं और उपचाराधीन लाए जाते हैं, वैसे-वैसे इन रोगियों को न्यूट्रिशन किट के लिए निक्षय मित्र की आवश्यकता रहती है। केन्द्र सरकार के क्षयमुक्त भारत अभियान अंतर्गत क्षय निर्मूलन कार्य को गति देने के लिए राष्ट्रपति ने भी नूतन पहल के तहत क्षय रोगियों को निगमित क्षेत्रों, स्वैच्छिक संगठनों, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, संगठनों की ओर से पोषणयुक्त आहार, वॉकेशनल सपोर्ट, निदान तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने का आयोजन करने की सलाह दी है।

इस अभियान के तहत निक्षय पोर्टल पर अब तक लगभग 10,555 निक्षय मित्रों का पंजीकरण किया गया है और उनके द्वारा क्षय रोगियों को पोषणयुक्त आहार के लिए 3,49,534 पोषण किट्स का वितरण किया गया है। लायंस क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन ने क्षयमुक्त भारत अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को न्यूट्रिशन किट देने के प्रति उत्सुकता व्यक्त की है। इसके हिस्से के रूप में क्षय रोगियों को दत्तक लेने तथा न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रदान करने के लिए यह एमओयू किया गया है।

इस एमओयू अंतर्गत एलसीआईएफ द्वारा राज्य सरकार द्वारा चिह्नित किए गए जरूरतमंद सभी क्षय रोगियों को उनका उपचार जारी रहने तक प्रति माह न्यूट्रिशन किट प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी, मुख्यमंत्री की सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह, स्वास्थ्य आयुक्त हर्षद पटेल, डॉ. रतनकँवर गढवी चारण, एलसीआईएफके पदाधिकारी रमेशभाई प्रजापति, फ्रेंक मूर तथा स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।