टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स गुजरात में डिस्प्ले निर्माण इकाई स्थापित करेगी
(प्रसून श्रीवास्तव)
गांधीनगर, पांच मार्च (भाषा) टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स गुजरात में एक डिस्प्ले निर्माण इकाई स्थापित करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि यह इकाई ताइवान स्थित पीएसएमसी और हिमैक्स टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी में लगाई जाएगी।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ रणधीर ठाकुर ने आईईएसए विजन सम्मेलन में संयंत्र के लिए गुजरात सरकार के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, ''आज, मुझे भारत के डिस्प्ले उत्पाद और प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांति लाने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, पीएसएमसी और हिमैक्स के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।''
ठाकुर ने कहा कि पीएसएमसी की तकनीक के साथ, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स गुजरात के धोलेरा में हिमैक्स के लिए डिस्प्ले चिप्स का निर्माण करेगी।
डिस्प्ले निर्माण में प्रवेश के साथ, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की तीनों शीर्ष सेमीकंडक्टर निर्माण खंडों में उपस्थिति होगी।
कंपनी पहले ही गुजरात में लगभग 91,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया में है।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से असम में एक चिप निर्माण संयंत्र भी स्थापित कर रही है।