जाबिल गुजरात में सिलिकॉन फोटोनिक्स संयंत्र लगाएगी
By Loktej
On
गांधीनगर, पांच मार्च (भाषा) अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी जाबिल ने गुजरात में सिलिकॉन फोटोनिक्स विनिर्माण कारखाना लगाने की योजना बनाई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
'आईईएसए विजन' सम्मेलन में जाबिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष (वैश्विक व्यापार इकाई) मैट क्राउले ने कहा कि कंपनी को सिलिकॉन फोटोनिक्स उत्पादों में दशकों का अनुभव है।
उन्होंने कहा, ''हम आज गुजरात में सिलिकॉन फोटोनिक्स विनिर्माण के लिए समझौता ज्ञापन की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हैं।''
कंपनी ने इस कार्यक्रम में संयंत्र स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
क्राउले ने कहा कि जाबिल का भारत में परिचालन 2003 में शुरू हुआ और कंपनी अब भारत में 75,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती है।