सूरत : रंगीला श्याम का भजन संध्या एवं निशान यात्रा का हुआ आयोजन
श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई
श्री रंगीला श्याम सेवा समिति द्वारा फागुन माह के उपलक्ष्य में ओम दर्शन में श्याम भजन संध्या एवं निशान पूजन का आयोजन किया गया। समिति के संरक्षक गौरी शंकर बांगड़ ने बताया कि इस अवसर पर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। श्रृंगारित दरबार के समक्ष शाम 7 बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके बाद आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकार अर्चना अग्रवाल एवं पवन केजरीवाल ने गणेश वन्दना से शुरुआत की । कोलकाता से आए गायक कलाकार मोनू मोर “ झूम कर नाचो भक्तों की फागन रोज-रोज नहीं आना “के साथ बाबा को रिझाया।
समिति के दीपक गाड़ोदिया ने बताया कि विशाल निशान यात्रा में सभी भक्त हाथों में बाबा का निशान थामे बाबा का गुणगान करते हुए ओम दर्शन से श्याम मंदिर पहुँचकर बाबा को निशान अर्पण किए। रास्ते में ओफेरा परिवार एवं सालमपुरिया परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। आयोजन में झाकी एवं ड्रोन द्वारा की गई पुष्प वर्षा आकर्षण का केन्द्र रहा। इस कार्यकर्म में राजेश अग्रवाल (बबलू),अंकित कदमावाला,रजनीश ,विमल,मनोज,गणेशअग्रवाल,मनोज(अनीता),अजय(मामा),विनय खेतान,रमाकांत पोद्दार, मनीष झुनझुनवाला ,अमित केडिया एवं तिलक शर्मा आदि सक्रिय रहे।