अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश में धुला, आस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में
लाहौर, 01 मार्च (वेब वार्ता)। चैपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में शुक्रवार को खेले गया ग्रुप मुकाबला में बारिश होने के कारण मैच रद्द होने पर ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है वहीं अफगानिस्तान की उम्मीद अधर में लटक गई हैं। अफगानिस्तान के 273 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे, लेकिन मैदान गीली होने के कारण मैच रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा गया। बारिश के कारण अफगानिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें अधर में लटक गई हैं। अब अफगानिस्तान को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के बड़े अंतर के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा।
इससे पहले आज यहां अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में रहमानउल्लाह गुरबाज (शून्य) का विकेट गवां दिया। उन्हें स्पेंसर जॉनसन ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद इब्राहिम जदरान और सेदिकुल्लाह अटल ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में एडम जम्पा ने इब्राहिम जदरान (22) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। तीसरे विकेट के रूप में रहमत शाह (12) को ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया। कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने (20) रन बनाये। उन्हें जम्पा ने आउट किया।
32वें ओवर में स्पेंसर जॉनसन ने शतक की ओर बढ़ रहे सेदिकुल्लाह अटल को आउट कर अफगानिस्तान को बड़ा झटका दिया। सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए (85) रनों की पारी खेली। मोहम्मद नबी (एक), गुलबदीन नईब (चार) और राशिद खान (19) रन बनाकर आउट हुये। अजमतउल्लाह ओमरजई ने 63 गेंदों में एक चौका और पांच छक्के लगाते हुए (67) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 273 रनों का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान का आखिरी विकेट 50वें ओवर की छठी गेंद पर नूर अहमद (छह) के रूप में गिरा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारश्विस ने तीन विकेट लिये। स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा को दो-दो विकेट मिले। नेथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।