गिल के शतक से भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड मैचों से पहले आत्मविश्वास मिला

गिल के शतक से भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड मैचों से पहले आत्मविश्वास मिला

(जी उन्नीकृष्णन)

बेंगलुरू, 21 फरवरी (भाषा) शुभमन गिल इन दिनों एक दिवसीय क्रिकेट की ‘रन मशीन’ साबित हो रहे हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैच कहां खेला जा रहा है या विरोधी टीम कौन सी है ।

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले मैच में उनके सामने चुनौती अलग थी । पिच धीमी थी और गेंदबाज लगातार बल्लेबाजों की कमियां तलाश रहे थे ।

इसके बावजूद गिल ने आठवां वनडे शतक जड़ा और भारत को छह विकेट से जीत दिलाई । उन्होंने 125 गेंद में शतक पूरा किया जो उनका सबसे धीमा शतक है लेकिन शायद कैरियर का सबसे महत्वपूर्ण भी ।

बरसों से भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली के कैरियर के आखिरी दौर में गिल का फॉर्म भारतीय टीम के लिये अच्छा संकेत है । पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मैचों में भारत को उनसे इसी प्रदर्शन की जरूरत होगी ।

बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाये जिसमें तेज गेंदबाज तंजीम हसन को लगाया पूल शॉट शामिल है । स्पिनरों और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को भी उन्होंने सहजता से खेला और इस दौरान 52 गेंद में 30 रन ही बनाये लेकिन उस समय विकेट बचाकर खेलना ज्यादा जरूरी था ।

गिल ने बाद में मेजबान प्रसारक से कहा ,‘‘ यह मेरे कैरियर की सबसे संतोषजनक पारियों में से एक थी । मुझे अंत तक टिककर खेलना था और मैने वही कोशिश की ।’’

कप्तान रोहित ने भी कहा ,‘ वह पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहा है और बांग्लादेश के खिलाफ भी उसने इस लय को जारी रखा । इसमें हैरान होने की जरूरत नहीं है । यह देखकर अच्छा लगा कि वह अंत तक टिका रहा ।’’

Tags: Cricket