उप्र : महोबा में कार ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत

उप्र : महोबा में कार ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत

महोबा (उप्र), 28 फरवरी (भाषा) महोबा जिले के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार कार के एक ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा बड़ा नाला के पास उस समय हुआ, जब प्रयागराज से भोपाल (मध्य प्रदेश) लौट रहे चार श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई।

उसने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेश नागर (35), अवधेश नागर (35), भूरा गुर्जर (35) और पूजा नागर (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि हादसा शुक्रवार तड़के हुआ।

उन्होंने कहा कि चालक को संभवत: नींद आ गई जिससे कार ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

 

Tags: Accident