आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में तीन महिला खेतिहर मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में तीन महिला खेतिहर मजदूरों की मौत

गुंटूर (आंध्र प्रदेश), 17 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में सोमवार सुबह एक ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में तीन महिला खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुंटूर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस सतीश ने बताया कि घना कोहरा होने के बावजूद ऑटो रिक्शा चालक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया जिससे यह दुर्घटना हुई।

सतीश ने पीटीआई-भाषा को बताया, "इस हादसे में तीन खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, इसके बावजूद ऑटो चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की जिससे यह टक्कर हुई।’’

एसपी के अनुसार, हादसे के समय ऑटो रिक्शा चेब्रोलु से पोन्नूर की ओर जा रहा था जबकि बस तेनाली की ओर जा रही थी।

पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।