अहमदाबाद नगर निगम का अग्निशमन अधिकारी 65,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
अहमदाबाद, 22 फरवरी (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम के एक अग्निशमन अधिकारी को शनिवार को एक निजी एजेंसी के संचालक से अग्निशमन संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए 65,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने यह जानकारी दी।
एसीबी ने बताया कि आरोपी की पहचान संभागीय अग्निशमन अधिकारी इनायत हुसैन शेख के रूप में हुई है, जो अहमदाबाद शहर के प्रह्लादनगर फायर स्टेशन में तैनात है।
इसने बताया कि शेख ने सरकारी और निजी इमारतों में अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने वाली एक निजी एजेंसी के संचालक सह सलाहकार से कथित तौर पर 80,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इसने बताया कि संचालक ने एक इमारत के लिए एनओसी प्राप्त करने के वास्ते आवश्यक दस्तावेज तैयार किए थे और तीन महीने पहले मंजूरी के लिए फाइल जमा की थी। एसीबी ने कहा कि संचालक ने हाल में शेख के कार्यालय में एनओसी की स्थिति के बारे में पूछताछ की और इसी दौरान उनसे 80,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई।
हालांकि, संचालक ने कोई रिश्वत नहीं दी और एनओसी जारी कर दी गई।
एसीबी के मुताबिक, शेख ने कथित तौर पर बाद में संचालक से मुलाकात की और धमकी दी कि अगर रिश्वत नहीं दी गई तो भविष्य में एनओसी से संबंधित फाइल को मंजूरी नहीं दी जाएगी।
इसने कहा, ‘‘शेख ने संचालक से 15,000 रुपये लिए और बाकी 65,000 रुपये देने की मांग पर अड़ा रहा, जिसके बाद संचालक ने एसीबी से संपर्क किया। एसीबी ने कहा कि अग्निशमन अधिकारी को 22 फरवरी को 65,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।’’
एसीबी ने कहा कि उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।