भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, कोई घायल नहीं
By Loktej
On
कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का काफिला पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन किसी को चोट नहीं लगी है ।
पुलिस ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार को दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ जब गांगुली कार में सफल कर रहे थे और एक तेज रफ्तार से आ रही लॉरी ने उसे ओवरटेक किया ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ लॉरी के अचानक आने से गांगुली की कार के ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने पड़े जिससे उनके पीछे आ रहे उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ एक वाहन गांगुली की कार से भी टकराया । दो गाड़ियों को मामूली नुकसान हुआ है ।’’
गांगुली बर्धवान यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे । उन्होंने कार्यक्रम में भाग भी लिया ।