रात में भी जगमगाएगा अयोध्या का राम मंदिर

रात में भी जगमगाएगा अयोध्या का राम मंदिर

अयोध्या (उप्र), 20 फरवरी (भाषा) अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर जल्द ही रात में रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा।

श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि मंदिर निर्माण समिति की बैठक में इस परियोजना पर विस्तृत चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की मौजूदा संख्या और आगामी रामनवमी उत्सव के दौरान आने वाली भीड़ को देखते हुए सुविधाओं के विस्तार पर भी गंभीरता से चर्चा हुई।

ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक में गर्मियों के दौरान पेयजल, छाया और सार्वजनिक संसाधनों जैसे क्षेत्रों में सूक्ष्म प्रबंधन की जरूरत पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में मंदिर में प्रतिदिन चार से पांच लाख लोग आ रहे हैं तथा अयोध्या शहर के प्रवेश मार्गों पर करीब एक हजार बसें खड़ी हैं और अयोध्या में हर समय 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहते हैं।

राय ने कहा, ''परिणामस्वरूप, भगवान राम को 18 घंटे तक जागना पड़ता है क्योंकि मंदिर लंबे समय के लिए खुल रहा है।''

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को तेजी से बढ़ाने पर गहन चर्चा हुई। मंदिर को जगमगाने के लिए कई निर्माता कंपनियों ने ‘लाइटिंग डिस्प्ले’ का प्रदर्शन किया है।

राय ने बताया कि सुविधाओं को बढ़ाने के बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।