सूरत : धोखाधड़ी रोकने को लेकर आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत सख्त
सूरत के कपड़ा कारोबारी एजेंट, आढ़तिया से ओनओसी लेने के बाद ही बाहर के व्यापारी को माल बेचें : प्रहलाद अग्रवाल
टेक्सटाइल मार्केट में धोखाधड़ी रोकने को लेकर आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत सख्त कदम उठा रही है। जहां एक ओर बाहर की मंडियों के व्यापारियों द्वारा सूरत के कपड़ा व्यापारियों का पेमेंट रोकने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, वहीं कुछ तथाकथित एजेंटों एवं आढ़तिया की मिली भगत से बाहर की मंडिय़ों के व्यापारियों को सूरत के अन्य व्यापारियों द्वारा माल दिलवाने का मामला भी सामने आया है। जिससे इस तरह से धोखाधड़ी को रोकने के लिए आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने एजेंट एवं आढ़तिया के साथ ही कपड़ा व्यापारियों से भी एनओसी लेने की बात कही है। ताकि सूरत के कपड़ा व्यापारियों के फंसे रुपये निकलवाने में सहूलियत हो और अन्य कपड़ा कारोबारी धोखाधड़ी से बच सके।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि सूरत टेक्सटाइल मार्केट में कुछ तथाकथित एजेंट एवं आढ़तिया बाहर की मंडियों के व्यापारियों से मिलकर सूरत के कपड़ा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। जब यहां के व्यापारी बाहर की मंडियों के व्यापारी को माल देना बंद कर देते हैं तो वही एजेंट और आढ़तिया दूसरे मार्केट के अन्य व्यापारियों से उन्हें माल दिलवाना शुरू कर देते हैं। आढ़तिया एवं एजेंट की मिली भगत से बाहर की मंडियों के कपड़ा व्यापारी को जब सहूलियत से माल मिलता रहता है तो वह पुराने कपड़ा व्यापारियों का बकाया नहीं चुकाता है। जब प्रभावित व्यापारी व्यापारिक सगंठनों से शिकायत करते हैं तो जांच में पता चलता है कि वह व्यापारी उसी पुराने एजेंट व आढ़तिया के माध्यम से सूरत से माल खरीद रहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी पर रोक लगाने के उद्देश्य से आढतिया कपड़ा एसोसिएशन ने बाहर की मंडियों के कपड़ा कारोबारी जब दूसरे एजेंट के माध्यम से पहली बार किसी व्यापारी के पास आएं तो उस व्यापारी को जिस एजेंट व आढ़तिया के माध्यम से जिन दुकानदारों से पहले माल खरीद रहे थे, उनसे एनओसी अवश्य लें। एनओसी लेने से यह ज्ञात हो पाएगा कि उस बाहर की मंडियों के व्यापारी व सूरत के एजेंट व आढतिया का रिपुटेशन यानी व्यापारिक लेन-देन कैसा है। साथ ही यह ज्ञात हो सकेगा कि इस व्यापारी भाई के यहां सूरत के किसी व्यापारी का कोई बकाया है या नहीं। उन्होंने कहा कि बिना एनओसी लिए यदि व्यापारी, एजेंट एवं आढ़तिया बाहर की मंडियों के व्यापारी को कपड़ा बेचते हैं तो ऐसे मामलों में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत अपने को अलग रखेगी।