गुजरात का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है: मोदी
नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने गृह राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार जीत पर मंगलवार को लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि गुजरात और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का रिश्ता न केवल अटूट है बल्कि यह दिन प्रतिदिन और मजबूत होता जा रहा है।
मोदी ने कहा कि यह विकास की राजनीति के लिए एक और जीत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "गुजरात का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है!"
उन्होंने गुजरात की जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है। इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा।"
प्रधानमंत्री ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि उनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है।
उन्होंने कहा, "यह सुखद है कि गुजरात के लोग बार-बार हम पर अपना विश्वास जता रहे हैं। ये विशेष आशीर्वाद हमें जनता की सेवा में काम करने की और भी ऊर्जा देते हैं।"
सत्तारूढ़ भाजपा ने गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में भारी जीत हासिल की। पार्टी ने जूनागढ़ नगर निगम (जेएमसी) के साथ-साथ 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत हासिल की। इन चुनावों के तहत 16 फरवरी को मतदान हुआ था।
इस बार, भाजपा राज्य में कांग्रेस से कम से कम 15 नगरपालिकाएं छीनने में कामयाब रही है। साल 2022 के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने और पिछले साल 26 लोकसभा सीटों में से 25 जीतने के बाद भाजपा ने राज्य में अपना दबदबा जारी रखा है।