राजकोट : ट्रक चालक का अपहरण कर लूटपाट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
गांधीधाम से बाबरा जीनिंग मिल में माल लोड करने जा रहे ट्रक चालक सतेंद्र जीतल पाल (उम्र 28, निवासी बिहार) के साथ लूट और मारपीट का मामला सामने आया है। बी डिवीजन पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी इमरान उर्फ इमलो हासमभाई कादरी (उम्र 24, निवासी हुडको चौकड़ी, पानी की टंकी के पास आवासीय क्वार्टर) को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ ट्रक चालक का अपहरण?
ट्रांसपोर्ट कंपनी में पिछले दस साल से कार्यरत सतेंद्र को गांधीधाम से बाबरा स्थित राधेश्याम कॉटन जिनिंग मिल में कपास लोड करने के लिए भेजा गया था। वह रात में ट्रक लेकर रवाना हुआ और जब राजकोट के बेडी सर्कल से बाईपास रोड पर जा रहा था, तभी बिना नंबर प्लेट की काले रंग की वेरना कार ने ओवरटेक कर ट्रक के सामने गाड़ी रोक दी।
जैसे ही सतेंद्र ने ट्रक रोका, आरोपी कार चालक ट्रक के केबिन में घुस गया और बहाना बनाया कि ट्रक से उसकी कार को नुकसान हुआ है। जब सतेंद्र ने आरोपों से इनकार किया और पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपी ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर रख दिया और धमकाया।
16 हजार की लूट और जानलेवा हमला
आरोपी ने सतेंद्र से जबरन पैसे मांगे, लेकिन जब जेब में पैसे नहीं मिले, तो उन्होंने उसका फोन छीन लिया और गूगल पे का पासवर्ड पूछा। डर के कारण सतेंद्र ने पासवर्ड बता दिया, जिससे आरोपियों ने उसके खाते से 16,200 रुपये निकाल लिए।
इसके बाद आरोपियों ने ट्रक की चाबी और फोन छीनकर सतेंद्र को जबरन अपनी कार में बैठाया और कई स्थानों पर घुमाते हुए मारपीट की। आरोपी उसे ग्रीनलैंड चौराहे से शापर जाने वाली सड़क पर ले गए, जहां एक दुकान से क्यूआर कोड स्कैन कर पैसे निकाले। फिर सतेंद्र को अन्य जगहों पर ले जाकर उसे धमकाते हुए चाकू से वार किया और गाल पर थप्पड़ मारे।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
वारदात के बाद सतेंद्र ने अपने ट्रांसपोर्ट मालिक को फोन कर जानकारी दी और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बी डिवीजन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की। इसी दौरान सूचना के आधार पर आरोपी इमरान उर्फ इमला कादरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी आजीडेम, ए डिवीजन और एसेक्स ब्रिज थाने में चोरी व डकैती के मामलों में वांछित था।
फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।