शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 29 अंक नुकसान में
मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और कंपनियों की आय में नरमी से स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 29 अंक के नुकसान में रहा, जबकि निफ्टी में 14.20 की गिरावट आई।
एक दिन की तेजी के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 29.47 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,967.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 465.85 अंक तक लुढ़क गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.20 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,945.30 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनीलिवर, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, जोमैटो, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक शामिल हैं।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,937.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
स्टॉक्स बॉक्स के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे ने मंगलवार को कहा, ‘‘सेंसेक्स और निफ्टी-50 हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। इसका कारण कंपनियों की आय में नरमी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली है, जिससे बाजार धारणा प्रभावित हुई।’’
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.77 डॉलर प्रति बैरल रहा।
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 57.65 अंक लाभ में, जबकि एनएसई निफ्टी 30.25 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था।