राष्ट्रमंडल खेल 2030 ओलंपिक 2036 की मेजबानी के भारत के लक्ष्य के लिये सही कदम: सीजीएफ सीईओ
नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की सीईओ कैटी सेडलेर ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी ओलंपिक 2036 की मेजबानी के भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में सही कदम होगा ।
सेडलेर टाइम्स समूह के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के दूसरे दिन की वक्ता थी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक की मेजबानी अतुल्य उपलब्धि होगी और भारत में 2030 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन इस लक्ष्य को पाने की दिशा में सही कदम होगा ।’’
सीजीएफ और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के बीच राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी की संभावना पर अनौपचारिक बातचीत के बाद उनका बयान आया है ।
सेडलेर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत निकट भविष्य में ओलंपिक में शीर्ष दस टीमों में होगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ सही नेतृत्व, बुनियादी ढांचा और जुनून के दम पर भारत ओलंपिक में शीर्ष दस देशों में शामिल होने की दहलीज पर है । देश की छवि बनाने में खेलों की भूमिका अहम है और खेल महाशक्ति के रूप में पहचान मिलने से विश्व स्तर पर देश का दबदबा बढता है ।’’
भारत ने अब तक सिर्फ एक बार 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की है ।
भारत ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी का आशय पत्र अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को सौंप दिया है जो अगले साल मेजबान पर फैसला लेगी ।
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के अध्यक्ष लूसियानो रोस्सी ने इस मौके पर कहा ,‘‘ भारत दिल्ली ही नहीं बल्कि भोपाल में भी काफी मेहनत कर रहा है । ये प्रयास खेलों के भविष्य को लेकर भारत की गंभीरता साबित करने के लिये उठाये गए ठोस कदम है ।’’