सूरत : सोने -चांदी की बढ़ती कीमतें चिंता जनक, आभूषण कारोबारी पशोपेश में

बढ़ती कीमतों से ग्राहकी प्रभावित 

सूरत : सोने -चांदी की बढ़ती कीमतें चिंता जनक, आभूषण कारोबारी पशोपेश में

पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बढ़ती कीमतों को लेकर आभूषण कारोबारी पशोपेश में है। यही नहीं बल्कि कीमतों में बढ़ोतरी का प्रभाव ग्राहकी पर भी देखने को मिल रही है। सोने की कीमत तकरीबन 89 हजार रुपये प्रित 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। हालांकि शनिवार को 87600 प्रति 10 ग्राम रहा। 

गोल्ड लोगों के लिए नेसेसरी थी, लेकिन आज लग्जरी होती जा रही है : रिषभभाई संघवी

पारसी शेरी भागल स्थित राजरतन ज्वेलर्स के रिषभभाई संघवी ने बताया कि हाल के दिनों में सोने चांदी की बढ़ती कीमतों के बारे में कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है। इस संदर्भ में लोगों का अलग-अलग थ्योरी है, लेकिन सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी चिंताजनक है। इसका सीधा प्रभाव ग्राहकी पर पड़ रही है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में कोई खदान भी बंद नहीं हुई है और कोई विशेष स्थिति -परिस्थिति भी नहीं बदली है। बावजूद इसके इस तरह से कीमतों में बढ़ोतरी होना अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहा है। उन्होंने कहा कि गोल्ड लोगों के लिए नेसेसरी थी, लेकिन आज लग्जरी होती जा रही है। अगर इसी तरीके से सोने की कीमत बढ़ती रही तो जिस तरह लोग डायमंड से लेब्रोन डायमंड की ओर मुड़ गए हैं उसी तरह गोल्ड से भी मुंह मोड़ लेंगे। 

बढ़ती कीमतों के बारे में कुछ भी सैद्धांतिक पहलू नहीं : दिलीपभाई टिबरेवाल

घोड़दौड़ रोड स्थित बिशनदयाल ज्वेलर्स के दिलीपभाई टिबरेवाल ने बताया कि हाल के दिनों में सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों में के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। बढ़ती कीमतों के बारे में कुछ भी सैद्धांतिक पहलू सामने नहीं आ रहा है। बढ़ती कीमतों का प्रभाव ग्राहकी पर जबरदस्त रुप से पड़ा है। शनिवार को चांदी की कीमत 98 हजार रुपए प्रति किलो था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द चांदी 1 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा। इन दिनों सोने- चांदी की बढ रही कीमतें हम लोगों के अध्ययन से बाहर की बात हो गई है। इस पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

Tags: Surat